काल्पनिक डर, कितना खतरनाक है ???
काल्पनिक डर कोई अन्य काल्पनिक इमोसंस (emotions ) की तरह नहीं है ,डर की तो कल्पना भी, दूसरी इमोसंस की वास्तविकता से कई गुना भयावह है
,मौत और अनिश्चितता से डरा कर ,बीमा कम्पनियों और धर्मान्धता का कारोबार बखूबी चलता है ,
अगर स्वर्ग में धार्मिकों को लालच की बात न की जाये ,और अगर बीमा कंपनी म्रत्यु के बाद तीन गुना प्रीमियम परिजनों को अदा करने का बादा न करें तो सोचो बीमा कंपनी और धार्मिकता कैसे चले ,अगर बीमार को मृत्यु का डर ना हो तो अस्पताल कैसे चलें ,
दूसरे मुल्क(दुश्मन देश ) ,दूसरे धर्म द्वारा, खुद के मुल्क ,या खुद के धर्म,जाती , पार्टी ,संविधान ,पर हमला बता कर, हर देश देश वासियों या एक धर्म,जाती ,पार्टी ,संविधान पर लोगों को खतरे से डराते है ,और अपने देश धर्म, जाती ,पार्टी ,और संविधान पर मर मरने मिटने के लिए सबको एकजुट कर लेते है ,
वास्तविकता में यह काल्पनिक डर भी ,बहुत बड़ा फेक्टर है, जो देश ,धर्म ,बीमा कंपनी, जाती ,पार्टी ,और संविधान और अस्पताल को चलाता है, ,
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment